समाजवादी पार्टी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. सूची में डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव जैसे बड़े नेताओं की सीटों की घोषणा की गई है.
लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. यहां सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती हैं. इसलिए राजनीति में कहावत भी है कि यूपी से ही दिल्ली का सफर तय होता है. यानी कि जिस पार्टी के पास यूपी में सबसे अधिक सीटें हों, उसका रास्ता प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए खुद बन जाता है.
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार
- संभल से शफीकुर्रहमान बर्क
- फिरोजाबाद से अक्षय यादव
- मैनपुरी से डिम्पल यादव
- एटा से देवेश शाक्य
- बदायूँ से धर्मेंद्र यादव
- खीरी से उत्कर्ष वर्मा
- धौरहरा से आनन्द भदौरिया
- उन्नाव से अनु टण्डन
- लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा
- फर्रुखाबाद से डॉ0 नवल किशोर शाक्य
- अकबरपुर से राजाराम पाल
- बॉदा से शिवशंकर सिंह पटेल
- फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
- अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा
- बस्ती से रामप्रसाद चौधरी
- गोरखपुर से काजल निषाद