यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा तिथि घोषित

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर निकली भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख सामने आ गई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होनी है.
लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एग्जाम डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 50 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं. इतने आवेदन इससे पहले हुई यूपी पुलिस की किसी भर्ती के लिए नहीं हुए थे. इन 50 लाख अभ्यर्थियों में करीब 15 लाख महिलाएं हैं.
परीक्षा तिथि का आधिकारिक नोटिस जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड आने का इंतजार है. एडमिट कार्ड तीन से चार दिन पहले जारी हो सकते हैं.
SHARE