राहुल गांधी की कार पर नहीं हुआ हमला, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रस्से से टूट गया शीशा

राहुल गांधी की कार पर नहीं हुआ हमला, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रस्से से शीशा टूट गया। कुछ लोगों का कहना है कि राहुल गाँधी के लिए ये एक अपशगुन है। लोगों ने कहा कि जब किसी के बुरे दिन आते हैं तो इसी प्रकार के काम होते हैं अन्यथा सुरक्षा रस्सी से गाडी का मजबूत शीशा कैसे टूट सकता है?

इसी बीच एक अफवाह भी फैली कि भीड ने राहुल गांधी की गाडी पर पथराव किया जिससे शीशा टूट गया। जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की कार पर पथराव की अफवाहों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को स्पष्टीकरण दिया कि सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल की गई रस्सी के कारण कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एसयूवी का शीशा टूट गया। श्रीनेत ने ‘एक्स’ पर लिखा, झूठी खबरों को स्पष्टीकरण की जरूरत है। राहुल जी से मिलने के लिए भारी भीड़ आई थी, तभी अचानक एक महिला उनसे मिलने के लिए आगे आई तो गाड़ी अचानक रोकनी पड़ी। सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल की गई रस्सी के कारण कार का शीशा टूट गया।

SHARE