अब देश में ही कीमो की जगह दवा से होगा कैंसर का इलाज, चंडीगढ़ पीजीआई ने की खोज

अब देश में ही कीमो की जगह दवा से कैंसर का इलाज हो जाएगा। चंडीगढ़ पीजीआई अपनी खोज में यह सफलता हांसिल की है। पीजीआई चंडीगढ़ ने इसका बहुत ही अच्छा तरीका तलाश लिया है। संस्थान में 15 साल तक चले लंबे शोध के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों को यह सफलता मिली है।

इससे अब न तो शरीर पर कोई दुष्प्रभाव पड़ेगा और न ही अब बाल खोने होंगे। सबसे बड़ी बात कीमो के दर्द से अब रोगी को मुक्ति मिल जाएगी। पीजीआई चंडीगढ़ हेमेटोलॉजी विभाग के चिकित्सा विशेषज्ञों ने एक्यूट प्रोमाइलोसाइटिक ल्यूकेमिया के मरीजों को बिना कीमो दिए ही पूरी तरह से ठीक कर दिया है।

पीजीआई हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख व शोध के सीनियर ऑधर प्रो. पंकज मलहोत्रा ने बताया कि इस मर्ज में मरीज की स्थिति तेजी से बिगड़‌ती है। अगर मरीज ने दो सप्ताह तक खुद को संभाल लिया तो उस पर इलाज का सकारात्मक प्रभाव तेजी से सामने आने लगता है।

पीजीआई चंडीगढ़ ने पहली बार कीमों के बजाय अपने मरीजों दवाओं की खुराक दी। इसमें विटामिन ए और आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड शामिल किया है।

कीमो कैंसर कोशिकाओं को समाप्त करता है। इसका दुष्प्रभाव अन्य अंगों पर भी पड़ता है जबकि विटामिन ए और मेटल की डोज कैंसर सेल बनाने की स्थिति को ही पूरी तरह समाप्त कर देता है। यह कैंसर उत्पन्न करने वाले ट्रास लोकेशन पर वार करता है। जिससे अन्य किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता।

SHARE