छात्रों ने शिक्षकों को कमरे में बंद करके लगा दिया ताला, बैठ गए धरने पर, मौज मस्ती करते थे शिक्षक

नुथिपाडु।

छात्रों ने शिक्षकों को एक कमरे में बंद कर दिया, स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए, मौज मस्ती और टाइम पास करते थे शिक्षक, इसी से रुष्ट होकर बच्चों ने यह कदम उठाया। खबर मिलने पर बच्चों के अभिभावक भी स्कूल में पहुँच गए और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की। इनका आरोप है कि आरोप है कि शिक्षक कभी समय पर स्कूल नहीं आते और आ भी जाते हैं तो क्लास रूम में नहीं जाते। खाली बैठे मटरगश्ती करते हुए पूरा निकाल देते हैं, जिससे बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं।

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में नुथिपाडु स्थित एक स्कूल में यह घटना हुई है। स्कूल में सभी बच्चे आ चुके थे, घण्टी बज चुकी थी, बच्चे अपनी किताबें निकाले हुए शिक्षक के आने की प्रतीक्षा में बैठे हैं लेकिन शिक्षकगण एक कमरे में मटरगश्ती कर रहे हैं। ये कोई एक दिन की बात नहीं है बल्कि तकरीबन रोजाना यही होता है, तो बच्चों को गुस्सा आ गया और सबने मिलकर तीन शिक्षकों को कमरे में ही बंद कर दिया और बाहर ताला लगा दिया।

छात्रों ने कहा कि वह अपने घरों से पढ़ने के लिए यहां आते हैं, लेकिन टीचर स्कूल में होने के बावजूद क्लास रूम में नहीं आते। छात्रों ने बताया कि इस स्कूल में तैनात टीचर अपनी मर्जी से स्कूल आते हैं और जब मन करता है, यहां से घर चले जाते हैं। ऐसे में किसी भी कक्षा की पढाई ठीक से नहीं हो पाती। इस घटनाक्रम के संबंध में अभी तक विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

छात्रों ने साफ तौर पर कह दिया कि बंधक बनाए गए टीचर अब तभी बाहर आएंगे, जब शिक्षा विभाग के बड़े अफसर यहां आएंगे। छात्रों ने बताया कि टीचर की लापरवाही की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

SHARE