राहुल गांधी बार-बार फेल हो रहे हैं, कॉंग्रेस को नेतृत्व के लिए परिवार से बाहर सोचना चाहिए – शर्मिष्ठा मुखर्जी

नई दिल्ली।

राहुल गांधी बार-बार फेल हो रहे हैं, कॉंग्रेस को इस बारे में सोचना चाहिए कि आखिर पार्टी का चेहरा कौन हो? पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की राय में कॉंग्रेस को अपने नेतृत्व के बारे में अवश्य सोचना चाहिए। उनका कहने का मतलब साफ है कि कॉंग्रेस को नेतृत्व बदलने की आवश्यकता है।

उन्होंने कांग्रेस की मौजूदा हालातों को लेकर चिंता जताई। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आगे अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि आज मेरे पिता होते तो कांग्रेस के मौजूदा हालत से काफी परेशान होते। पार्टी में जो इस समय हालत है, उसे देखकर मुझे परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि अब वहीं, उन्होंने बीजेपी में जाने की अफवाह को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अब भी समय है काँग्रेस नेतृत्व के लिए परिवार से बाहर देखे।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी बुरी तरह हारे। दोनों चुनावों में वो पार्टी की चेहरा थे। अगर कोई पार्टी किसी खास नेता के नेतृत्व में लगातार हार रही है तो पार्टी को इस बारे में सोचने की है।

SHARE