तिरूवनंतपुरम।
शशि थरूर के AI अवतार ने खुद असली शशि थरूर का इंटरव्यू लिया। आए दिन डीपफेक की खबरों के बीच ये इंटरव्यू दिखाता है कि असली इंसान और एआई इंटेलिजेंस के बीच की दूरी कितनी घट रही है। अब तो सेलिब्रिटीज के AI वर्जन खुद उनका इंटरव्यू ले रहे हैं।
तिरूवनंतपुरम में मातृभूमि इंटरनेशनल लिटरेरी फेस्टिवल के दौरान कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला। अपनी हाजिर जवाबी और इंग्लिश के लिए फेमस कांग्रेस सांसद शशि थरूर का इंटरव्यू खुद उनका AI अवतार ले रहा था। ये देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि असलियत और टेक्नोलॉजी के बीच की खाई कितनी कम होती जा रही है।
शशि थरूर का AI अवताआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की इस काबिलियत को खतरे और मौके के तौर पर आंका गयार पूरी तरह असली थरूर के हाव-भाव और भाषा की नकल कर रहा था। पहली नजर में शायद ही किसी को दोनों शशि थरूर के बीच कोई फर्क नजर आए।
कांग्रेस एमपी ने इस इंटरव्यू को एक्स (पहले ट्विटर) पर भी शेयर किया है। थरूर ने लिखा कि उन्होंने अपने AI जेनरेटेड अवतार से बात की। लेफ्ट साइड का वर्जन वास्तव में डीपफेक था। थरूर ने आगे बताया कि उन्होंने एक रेगुलर इंटरव्यूअर के पूछे गए सवालों के जवाब पहले ही रिकॉर्ड किए थे। उन्होंने इस एक्सपीरियंस को काफी चौंकाने वाला बताया।