किसानों की आज दिल्ली कूच की तैयारी, यूपी और हरियाणा बॉर्डर पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली।

किसानों की आज दिल्ली कूच की तैयारी है जिसे लेकर यूपी और हरियाणा बॉर्डर पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के अनुसार जिला रेगुलेटर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14 ए फ्लाई ओर से गोल चक्कर सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झूंडपुरा के रास्ते जा सकते हैं। वहीं डीएनडी से दिल्ली जाने वाले फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर जा सकते हैं।

एडवाइजरी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली सीमा पर लगने वाले सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जाएगी। जिसके कारण गौतम बुद्ध नगर को दिल्ली बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव के बढ़ने की स्थिति में ट्रैफिक का डायवर्सन किया जाएगा।

यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा। वाहन चालक यातायात सुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपनी गंतव्य तक पहुंचा सकते हैं।

कालिंदी कुंज से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर जा सकते हैं। यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक जेवर टोल प्लाजा से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर जा सकते हैं। पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिरसा परी चौक होकर दिल्ली जाने वाले सिरसा पर पर उतर कर दादरी डासना रोड होकर जा सकेंगे।

रोहतक रोड से बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने की इच्छुक कारें और एलजीवी निम्नलिखित मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। पीवीसी रेड लाइट से झारोदा नाला क्रॉसिंग तक बाएं मुड़ें और नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक दाएं मुड़ें और बहादुरगढ़ की ओर पहुंचें।

नांगलोई की ओर बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (13 किलोमीटर) नांगलोई स्टैंड-बाएं मुड़ें। नजफगढ़ फिरनी रोड-दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झरोदा बॉर्डर पहुंचें।

पंजाबी बाग की तरफ आने वाले सभी वाहन चालक पीरागढ़ी चौक से बाय मुड़कर नजफगढ़ रोड जो की 8 किलोमीटर तक का है वहां से दाएं मुड़ेंगे और उत्तम नगर चौक द्वारका मोड़ पूरा मंडी नजफगढ़ फिरकी रोड से बाएं मोड़ के छावला स्टैंड होते हुए बहादुरगढ़ स्टैंड नंबर नजफगढ़ बहादुरगढ़ झरना बहादुरगढ़ की तरफ जाएंगे।

SHARE