भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत मंडपम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी भारत मंडपम पहुंचे। यहाँ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा भी लिया। राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक से पहले होने वाले पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है।

पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी हो सकता है। इस बैठक में लोकसभा क्षेत्रों के क्लस्टर इंचार्ज भी शामिल हो रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों, रणनीति और एजेंडे को अंतिम रूप देने पर भी यहाँ विचार किया जाएगा।

इस दो दिवसीय बैठक का समापन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समापन भाषण में देशभर से आए पार्टी के लगभग 11 हजार 500 नेताओं को सरकार की बड़ी उपलब्धियों और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साधने की रणनीति बताने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे।

SHARE