केजरीवाल ने ईडी का छठा समन भी किया दरकिनार, बोले कि मामला कोर्ट में है

नई दिल्ली।

केजरीवाल ने ईडी का छठा समन भी दरकिनार कर दिया और समन को गैरकानूनी बताया है और कहा कि जब मामला कोर्ट में है तो हमें कोर्ट केआदेश का इंतजार करना चाहिए।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उसने समन को गैरकानूनी बताया है। पार्टी का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। वह खुद कोर्ट गई है और ईडी को बार-बार समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

केजरीवाल को पहला समन पिछले साल 2 नवंबर के लिए भेजा गया था, जबकि दूसरा समन 21 दिसंबर के लिए भेजा गया, तीसरा समन पिछले महीने 3 जनवरी के लिए भेजा गया था। चौथा समन 17 जनवरी और पांचवां समन 2 फरवरी को भेजा गया था। 14 फरवरी को जांच एजेंसी ने केजरीवाल को छठा समन जारी किया था और उन्हें 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था।

आरोप लगाया गया है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 की शराब नीति के जरिए कुछ डीलरों का पक्ष लिया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी। कथित शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं।

SHARE