संदेशखाली में हुई थी संयोजित ढंग से हिंसा, बाहर से भी आये उपद्रवी, आरोपी शाहजहां अभी तक फरार

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में संयोजित ढंग से हिंसा हुई थी। बाहर से बुलाए गए उपद्रवी माहौल बिगाड़ने में कामयाब रहे। इसका मुखिया आरोपी शाहजहां अभी तक फरार है। कहा जाता है कि सन्देशखाली में शाहजहां शेख के बिना चाहे पत्ता तक नहीं हिलता।

इस घटना में राज्य के बाहर के असामाजिक तत्वों की संलिप्तता के सबूत मिले हैं, जिनको संयोजित ढंग से हिंसा की जगह माहौल अशांत करने के लिए भेजा गया था। एनआईए जांच की तैयारी इसलिए भी की जा रही है क्योंकि उत्पीड़न और जबरन जमीन कब्जे का जिनको आरोपी बताया जा रहा है, उनमें से ज्यादातर बंग्लादेश सीमा के पास रहते हैं। पिछले कई सालों से उनकी संदेशखाली में ऐसी गतिविधियां चल रही थी। राज्य के राज्यपाल ने केन्द्र सरकार को इस बारे में अपनी विस्तृत रिपोर्ट दे दी है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना 24 के संदेशखाली गांव की महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख शाहजहां पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कुछ महिलाओं के साथ यौन शोषण किया है। इसके साथ ही शाहजहां पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया गया है। बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी के नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों द्वारा महिलाओं पर कथित अत्याचार किए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

SHARE