यूसीसी के तहत देश में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के समान कानून लागू होंगे

नई दिल्ली।

यूसीसी के तहत देश में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के समान कानून लागू होंगे चाहे वो किसी भी जाति धर्म के हैं।

हाल ही में उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य में यूसीसी लागू किया है। इसी के साथ उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल, मौलाना आजाद, जवाहरलाल नेहरू और राजेंद्र प्रसाद ने भी कहा था कि इस देश में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी होना चाहिए। शाह ने कहा ये लोग यूसीसी नहीं लाते थे क्योंकि उन्हें वोट बैंक की चिंता थी।

देश में UCC लागू होने से देश में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के समान कानून लागू होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म को मानते हों। गोवा में पुर्तगाली शासन के दिनों से ही यूसीसी लागू है।

SHARE