फ्रांस सरकार ने ट्यूनेशिया के एक इमाम को ‘कट्टरता’ फैलाने पर 12 घंटे में ही देश से निकाल दिया

फ्रांस सरकार ने ट्यूनेशिया के एक इमाम को ‘कट्टरता’ फैलाने पर 12 घंटे में ही देश से निकाल दिया। फ्रांस सरकार ने एक बार फिर दिखाया है कि उसके देश में ‘कट्टरता’ की कोई जगह नहीं है। फ्रांस के ग्रह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने एक्स पर दी कि कट्टरपंथ और अस्वीकार्य टिप्पणियों के लिए एक ट्यूनीशियाई मुस्लिम मौलवी को डिपोर्ट कर दिया गया है।

इमाम महजौब महजौबीम अपने मस्जिद में दिए एक बयान को लेकर फंस गए हैं. इमाम पर आरोप है कि फ्रांस के बैगनॉल्स-सुर-सीज़ की एटाउबा मस्जिद में उन्होंने कट्टरता फैलाने वाला बयान दिया, जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्रांस सरकार ने गिरफ्तारी के 12 घंटे बाद ही उनको देश से निकाल दिया।

फ्रांस के ग्रह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने एक्स पर दी। डर्मैनिन ने लिखा, “फ्रांस ने कट्टरपंथ और अस्वीकार्य टिप्पणियों के लिए एक ट्यूनीशियाई मुस्लिम मौलवी को निष्कासित कर दिया है” उन्होंने इस बात को भी साफ किया कि फ्रांस में कट्टरता की कोई जगह नहीं है।

SHARE