ममता बनर्जी की पार्टी TMC के विधायक ने अयोध्या में राम मंदिर को अपवित्र बताया

कोलकाता।

ममता बनर्जी की पार्टी TMC के विधायक ने कहा अयोध्या में राम मंदिर अपवित्र है और वहाँ कोई पूजा के लिए न जाए। टीएमसी विधायक के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है।

टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हा ने राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने राम मंदिर को अपवित्र स्थान बताया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हिंदू को पूजा के लिए राम मंदिर नहीं जाना चाहिए। तारकेश्वर के टीएमसी विधायक के इस बयान पर बवाल छिड़ गया है। रामेंदु सिन्हा के इस बयान की चहुं ओर निंदा की जा रही है।

सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की सच्चाई सबके सामने आ गई है। हिन्दुओं पर आक्रमण करते करते उनकी हिम्मत इतनी बढ गई है कि वह अब भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को ‘अपवित्र’ बताने की धृष्टता कर रहे हैं।

तारकेश्वर विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय ने भव्य राम मंदिर को अपवित्र करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी भारतीय हिंदू को ऐसे अपवित्र स्थल पर पूजा नहीं करनी चाहिए। उनके इस बयान से भगवान श्री राम के प्रति टीएमसी नेतृत्व की अनुभूति उजागर होता है।

SHARE