अब कैसे बचेंगें केजरीवाल? कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने के लिए कहा

नई दिल्ली।

अब कैसे बचेंगें केजरीवाल? कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। ईडी के 8 समन के बाद भी दिल्ली के सीएम जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ईडी ने दोबारा कोर्ट का रुख किया था।

अरविंद केजरीवाल ने ईडी के आठवें समन का जवाब देते हुए कहा था कि ईडी का समन गैरकानूनी है, लेकिन फिर भी मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं। उन्होंने 12 मार्च के बाद की कोई तारीख मांगी थी। इसके साथ उन्होंने कहा था कि वह एजेंसी के सवालों का जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देंगे। वहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कोर्ट इस संबंध में आदेश देगी, तभी वो प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। अब तो अरविंद केजरीवाल को पेश होना ही होगा।

SHARE