नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने महिलाओं, किसानों और केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने करीब 1.5 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
केंद्र सरकार के तहत करीब 48 लाख कर्मचारी काम करते हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार से पेंशन पाने वाले पेंशनर्स की संख्या करीब 68 लाख है। ऐसे में चुनाव से पहले इन सभी की मंथली इनकम में अच्छी खासी बढ़ोतरी होना तय है।
सरकार के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता उनकी बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत हो गया है। इतना ही नहीं बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा, ऐसे में उन्हें जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिलेगा।