लंदन हाईकोर्ट ने नीरव मोदी का लन्दन स्थित बंगला बेचने का दिया आदेश, ईडी द्वारा पीएनबी की वसूली कार्यवाही

लंदन हाईकोर्ट ने नीरव मोदी का लन्दन स्थित बंगला बेचने का आदेश दिया है। ईडी द्वारा पीएनबी की वसूली कार्यवाही में यह सफलता प्राप्त हुई है। नीरव मोदी का यह आलीशान बंगला सेंट्रल लंदन के मैरीलबोन में स्थित है। इस बंगले में नीरव मोदी अपने परिवार के साथ रहता है। नीरव मोदी और परिवार रहता है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस बंगले को 5.25 मिलियन ब्रिटिश पॉन्ड (करीब 55 करोड़ रुपये) से कम पर नहीं बेचा जा सकता है। जस्टिस मास्टर जेम्स ब्राइटवेल ने ये फैसला सुनाया। बता दें कि लंदन हाईकोर्ट ने नीरव मोदी के जिस आलीशान बंगले को बेचने का आदेश दिया है, उस बंगले को उसने 2017 में एक ट्रस्ट को दे दिया था।

नीरव मोदी PNB घोटाले का मास्टरमाइंड और मनी लांड्रिंग केस में मुख्य आरोपी है। ED और CBI उनपर कई केस कर चुकी है और उसे दिल्ली लाने के लिए प्रयासरत है। 2018 में उसने पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14 हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था। बैंक को बिना पैसा लौटाए वह ब्रिटेन भाग गया था। इसके बाद पीएनबी ने नीरव मोदी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया था।

SHARE