– इस योजना के अंतर्गत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का सरकारी खर्चे पर गुजरात के अहमदाबाद में होता है निः शुल्क ऑपरेशन
– हृदय रोग से पीड़ित बच्चे को उनके मां- पिताजी के साथ हवाई जहाज से अहमदाबाद जाने और आने का पूरा खर्च निर्वहन करती है राज्य सरकार
मुंगेर।
मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 में मुंगेर जिला के कुल 17 बच्चों का हुआ सफल ऑपरेशन। इस आशय कि जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम ) मो. फैजान आलम अशरफी ने दी।।उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में जिला भर में हृदय रोग से पीड़ित कुल 38 बच्चों को आईडेंटीफाइड किया गया जिसमें से कुल 17 बच्चों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कि महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना है । इस योजना के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का सरकारी खर्चे पर उसके अभिभावक के साथ गुजरात के अहमदाबाद में स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल में ले जाकर सफल ऑपरेशन करवाया जाता है। इस दौरान बच्चे को उसके अभिभावक के साथ उनके घर से एंबुलेंस से पटना और फिर पटना से हवाई जहाज के द्वारा गुजरात के अहमदाबाद स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल ले जाया है और सफल ऑपरेशन होने के बाद इसी प्रकार से उसे उसके घर तक पहुंचाया जाता है। इस दौरान अहमदाबाद जाने – आने, खाने- पीने का पूरा खर्च राज्य सरकार और अहमदाबाद में बच्चे के ऑपरेशन, दवाई, वहां रहने, खाने- पीने का पूरा खर्च श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल के ट्रस्ट के द्वारा निर्वहन किया जाता है। इस दौरान बच्चे के अभिभावक को कोई खर्च नहीं करना होता है। सभी सुविधाएं राज्य सरकार के द्वारा पूरी तरह से निः शुल्क है।
सदर अस्पताल परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर मुंगेर में अर्ली इंटरवेंटिंस्ट सह स्पेशल एजुकेटर के पद पर कार्यरत निशांत कुमार ने बताया कि जिला के बरियारपुर और जमालपुर प्रखंड से दो -दो बच्चों का मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत निः शुल्क सफल ऑपरेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि जमालपुर प्रखंड के अनिल कुमार का 4 वर्षीय पुत्र आरुष रॉय और जितेंद्र कुमार का पुत्र नक्ष राज का सफल ऑपरेशन हो चुका है। इसी तरह बरियारपुर प्रखंड में संजीव दूबे का पुत्र रिशांक दूबे और कन्हैया पासवान कि पुत्री करीना कुमारी का भी इस योजना के अंतर्गत निः शुल्क सफल ऑपरेशन हो चुका है। इसके अलावा सदर प्रखंड मुंगेर के मिथिलेश कुमार का पुत्र अभय रंजन, धरहरा प्रखंड के राम यादव कि पुत्री सपना कुमारी, संग्रामपुर प्रखंड के समीर कुमार सागर का पुत्र रणवीर कुमार, हवेली खड़गपुर प्रखंड के शम्भू महतो कि पुत्री सुनैनी कुमारी और असरगंज प्रखंड के मो. इश्तिकार कि पुत्री अलीशा खातून का इस योजना के अंतर्गत गुजरात के अहमदाबाद स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल में निः शुल्क सफल ऑपरेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मो. सज्जाद कि बेटी सबीना खातून, अरविंद कुमार कि बेटी अनन्या राज, सुनील यादव कि बेटी सोनाक्षी कुमारी, दुरेश सिंह का बेटा बाबू सिंह, नीरज कुमार का बेटा देवांश, अशोक कुमार का बेटा शिवम कुमार और राहुल कुमार कि बेटी वाणी कुमारी का सफल ऑपरेशन हो चुका है।
आम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी के परिवार में या उसके आसपास में कोई बच्चा जन्मजात रूप से हृदय रोग से पीड़ित है तो तत्काल अपने प्रखंड में कार्यरत राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके ) टीम से संपर्क करें या सदर अस्पताल मुंगेर परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में आकर बच्चे को दिखाएं । यहां बच्चे को देखने के बाद विशेष स्क्रीनिंग के लिए एंबुलेंस से पटना स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आईजीआईसी ) या इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस ) भेजा जाएगा। वहां स्क्रीनिंग में ऑपरेशन करना आवश्यक होने पर बच्चे को उनके अभिभावक के साथ राज्य सरकार के खर्चे पर हवाई जहाज से गुजरात के अहमदाबाद स्थित श्री सत्य साईं हृदय रोग अस्पताल भेजा जाएगा जहां बच्चे का निः शुल्क सफल ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चे का सफल ऑपरेशन हो जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय- समय पर बच्चे का फॉलोअप किया जाता है।