सीबीआई ने बच्चा चोर गिरोह दबोचा, 7 जगहों पर छापेमारी, 5 महिलाओं सहित कुल 7 की गिरफ्तारी

सीबीआई ने बच्चा चोर गिरोह दबोचा है। कुल 7 जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें 5 महिलाओं सहित कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई। अभियान के दौरान मात्र डेढ़ दिन का एक लड़का तथा 15 दिन का एक दूसरा लडका, एवं एक महीने की एक बच्ची(लड़की) को भी सीबीआई ने बरामद करके मुक्त कराया। तलाशी के दौरान 5.5 लाख रुपए नकद व अन्य दस्तावेज सहित आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई।

इस छापेमारी के दौरान सीबीआई ने सोनीपत के नीरज, दिल्ली में पटेल नगर के असलम, पश्चिम विहार की इंदु पवार, नारंग कालोनी कन्हैया नगर की पूजा कश्यप, कराला की ऋतु, मालवीय नगर की अंजलि और दिल्ली की ही कविता को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत 10 आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया, जिसमें शिशु तस्करों का एक नेटवर्क, गोद लेने के साथ-साथ अन्य अवैध उद्देश्यों के लिए भारत भर में शिशुओं की खरीद व बिक्री में संलिप्त है।

 

 

SHARE