मतदान से पहले 4650 करोड़ की जब्ती करके चुनाव आयोग ने तोड़ा 75 वर्षों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली।

मतदान से पहले इस बार  4650 करोड़ की जब्ती करके चुनाव आयोग ने 75 वर्षों का रिकॉर्ड तोड दिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग फुल एक्शन में है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि चुनाव में धनबल को रोकने में चुनाव आयोग ने इतिहास रच दिया है। पहले चरण के मतदान से पहले अब तक चुनाव आयोग ने 4650 करोड़ रुपये की नकदी एवं मादक पदार्थ जब्त किए हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव घोषित किए जाने के बाद से उनकी टीम 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जब्ती प्रतिदिन कर रही है।

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है। आयोग ने कहा कि अधिकारियों ने एक मार्च से प्रतिदिन 100 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की है। अब तक कुल 4,658 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती में 395 करोड़ रुपये नकद, 489 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और 2,069 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ शामिल हैं।

आयोग ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पिछले महीने आम चुनाव की घोषणा करते हुए धन बल को एक प्रमुख चुनौती बताया था। निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार में राजनीतिक नेताओं की मदद करते पाये गए करीब 106 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

 

SHARE