ओपिनियन पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 400 के करीब पहुंच रहा है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। मतदान से पहले एबीपी सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया। इसमें चुनाव से ठीक पहले देश का मूड जानने की कोशिश की गई। खास तौर पर जिस तरह से बीजेपी ने एनडीए गठबंधन के लिए लगातार 400 पार का नारा बुलंद किया, उसे लेकर लोगों में खासी दिलचस्पी है।
543 लोकसभा सीटों पर एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया। इसमें एनडीए को 373 सीटें जाती दिख रही हैं। वहीं एक अन्य सर्वे में एनडीए को 390 सीटें मिलने की उम्मीद है।
इस सर्वे में 5 राज्य ऐसे हैं जहां बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन को 73 सीट मिल सकती हैं।
ओपिनियन पोल में केंद्रशासित प्रदेश की तीन जगह एनडीए और दो जगह इंडी अलायंस बाजी मारता दिख रहा है। अंडमान, दादर नगर हवेली, दमन दीव में एनडीए जीत दर्ज करती नजर आ रही। वहीं लक्षद्वीप और पुडुचेरी सीट इंडी गठबंधन को मिलने की उम्मीद दिख रही है।