26 अप्रैल के दूसरे चरण के मतदान के लिए राजपरिवारों के उत्तराधिकारी और कई बडे नेता खड़े हैं जनता के दरबार में हैं

26 अप्रैल के दूसरे चरण के मतदान के लिए राजपरिवारों के उत्तराधिकारी और कई बडे नेता खड़े हैं जनता के दरबार में हैं। इस चरण में लोकसभा की 88 सीटों के लिए मत डाले जाएंगे। कई दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में हैं। तीन राजपरिवारों के उत्तराधिकारी इस चरण में जनता के दरबार में हैं। राजनीतिक परिवारों के कई नेता भी मैदान में हैं। इमसें प्रमुख हैं- पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी, पूर्व पीएम देवेगौड़ा के ही दामाद सीएन मंजूनाथ।

राजस्थान पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से उम्मीदवार हैं। इसी तरह झालावाड़-बारां से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह मैदान में हैं। उधर, केरल में पूर्व सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भाजपा के टिकट पर पथनमथिट्टा से मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार हैं।

शुक्रवार 26 अप्रेल को जहाँ वोट डाले जाएँगे उनमें – उत्तर प्रदेश की 8 सीट – अमरोहा, मेरठ, बाग़पत, ग़ाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा हैं।

बिहार की 5, किसनगंज, कटिहार, पूर्णियाँ, भागलपुर, बाँका हैं। छत्तीसगढ़ की 3, दार्जिलिंग, रायगंज, बेलूरघाट। महाराष्ट्र में 8, बुलढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी। मध्यप्रदेश में 7, टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा सीट हैं। असम में 5 सीटों पर- धुबड़ी, बारपेटा, गुवाहाटी, मंगलदोई, तेज़पुर।

राजस्थान में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बाँसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

केरल की सभी 20 सीटों पर तथा कर्नाटक में 14 लोकसभा सीटों- उडुपी चिकमंगलूर, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुरू, मांड्या, मैसूरू, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रांमीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चकबल्लापुर पर मतदान होगा।

SHARE