उत्तर प्रदेश होम

अतीक अहमद के बेटे अली ने बयान में स्वीकार किया कि उमेशपाल हत्याकांड की साजिश में उसका पूरा परिवार शामिल था

अतीक अहमद के बेटे अली ने बयान में स्वीकार किया कि उमेशपाल हत्याकांड की साजिश में उसका पूरा परिवार शामिल था। अली ने बताया कि भाई असद को पिता अतीक ने खुद उमेशपाल पर हमले में शामिल होने के लिए कहा था। अली का कहना है कि उसने असद को शामिल होने के लिए मना किया था, लेकिन अब्बा की वजह से असद पिस्टल लेकर कूद पड़ा था। यही नहीं बयान में कहा गया कि कि दो बार पहले भी उमेश को मरवाने की कोशिश की थी, लेकिन तब शूटर नाकाम रहे थे।

अली ने अपना बयान सेंट्रल जेल में दर्ज कराया है। अली ने एनकाउंटर में मारे गए अपने भाई असद को लेकर भी कई बातें पुलिस को बताईं। बयान में अली ने कहा कि हमने मना किया था पर अब्बा नहीं माने। वो बोले कि अतीक के बेटे शेर हैं, दिनदहाड़े मारेंगे।

जेल के अंदर विवेचक ने 2 घंटे से ज्यादा अली से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया। अली को इस हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया गया है। अब जल्द ही लखनऊ जेल में बंद अतीक के बड़े बेटे उमर का भी बयान दर्ज होगा।

उमेश पाल हत्याकांड 24 फरवरी 2023 को हुआ था। इस हत्याकांड को एक साल बीत गए हैं मगर 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर का सुराग नहीं है। अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब अभी तक पुलिस और STF की पकड़ से दूर हैं। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने 8 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में कई बार दबिश दी, लेकिन वो नहीं मिले। 8 राज्यों में शूटर्स की फोटो, डिटेल, रंग, कद, पहनावा और आपराधिक रिकॉर्ड भेजा गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *