साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग को प्रमोट करने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने साहिल को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें मुंबई लाया जा रहा है।
साहिल खान द लायन बुक एप नाम के एक सट्टेबाजी एप से जुड़े थे जो कि महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने साहिल से पूछताछ भी की थी। मुंबई के माटुंगा पुलिस मेहादेव बेटिंग ऐप केस की जांच में साहिल खान का नाम सामने आया था। साहिल ने जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया था लेकिन कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली थी। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
कोर्ट से अग्रिम जमानत और गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने पर एक्टर साहिल खान फरार हो गया था। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए साहिल ने अपनी लोकेशन भी कई बार बदली। इससे पहले 18 अप्रैल को महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने साहिल खान से पूछताछ की थी।