माँ फलोदी आरोग्य मंदिर के एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में 178 मरीज हुए लाभान्वित

सेवा परमो: धर्मः चिकित्सा शिविर में 178 मरीज  हुए लाभान्वित

14 जरूरतमंद मरीज  निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित

कोटा-

माँ फलोदी आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल खैराबाद धाम में भव्य नि:शुल्क असहाय जरूरतमंद निःशक्त पीड़ित रोगियों हेतु आयुर्वेदिक फिजियोथेरेपी चिकित्स्कीय परामर्श एवं नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया . जिसमे खैराबाद धाम के नजदीकी विभिन्न  गावो के एवं स्थानीय रोगी के परिजनों ने पंजीकृत कराया .प्रचार प्रसार समिति के प्रबंधक समाज सेवी डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की शिविर में बढ़चढ़कर समाज बंधुओ ने अपनी सेवाएं उपस्थिति दी जिनमे ट्रस्ट मनोनीत अध्यक्ष घनश्याम अचोलिया ,कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता ,वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश मेड़तवाल राजेश करावन ,पूर्व ट्रस्ट महामंत्री एवं समाजसेवी दिनेश टांक ,

खैराबाद पंचायत अध्यक्ष हुकुमचंद्र चोधरी ,राधेश्याम गुप्ता दिल्ली ,लोकेश मोड़ीवाल ,युवा अध्यक्ष पंकज मेड़तवाल ,राधेश्याम रोकड़िया,जगदीश मंत्री ,दामोदर गुप्ता ,महेश घाटिया ,राजेंद्र गुप्ता ,सोहन ,बिठल आचोलिया ,लक्ष्मीनारायण सोनी ,राजू गुप्ता, आदि शामिल रहे .चिक्तिस्को की टीम में डॉक्टर नीलेश गुप्ता ,विशाल गुप्ता ,आर आर पारीक ,जैनेन्द्र कुमार शर्मा ,घनश्याम ,विपिन ,कैलाश भाई ,गिरिराज गुप्ता एवं विभिन्न सहयोगी टीम सदस्य मौजूद रहे .डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की माँ फलोदी ट्रस्ट की और से कुल १७८ मरीजों को लाभान्वित किया गया जिसमे अध्यक्ष घनश्याम आचोलिया  कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता ने कुल चौदह पीड़ित वृद्ध जन महिला पुरुषो को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए शिविर में मौजूद ट्रस्टी टीम एवं प्रशिक्षित नेत्र चिकित्स्कों टीम  सहयोग द्वारा लाभान्वित किया जिनके निःशुल्क ऑपरेशन आगामी सप्ताह में मरीजों की स्वास्थ्य सहूलियत के अनुसार किये जा सकेंगे .कार्यक्रम में मरीजों के साथ परिजनों की  अल्पाहार चाय जलपान की व्यवस्था भी समाज बंधुओ द्वारा की गयी .प्रकाशचंद गुप्ता ने बताया की सेवा परमो धर्मः जैसी अनुकरणीय पहल मेड़तवाल वैश्य समाज के  राष्ट्रिय स्तर  पर सामाजिक सरोकार के प्रकल्प के तहत माँ फलौदी के आशीर्वाद समाज के पूर्वजो प्रेरणास्वरूप की गई . शिविर में  विभिन्न तकलीफो असमय मोटापा बढ़ना ,डायबिटीज ,शुगर ,पीठ कमर,घुटने का असहनीय पुराने दर्द ,चोट ,आखो में पानी बहना ,धुंधलापन एवं  नेत्र रोग  आदि हेतु आयुर्वेदिक फिजियो थेरेपी एवं नेत्र चिकित्स्कों द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं कुछ चयनित आयुर्वेदिक दवाइया भी दी गई .सेवा परमो धर्मः प्रोजेक्ट का उद्देश्य मेड़तवाल वैश्य समाज सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में युवा महिलाओँ  पुरुषो वरिष्ठ जनो को एकजुट करना है

SHARE