ट्रेनों में अब मिलेगा महंगा खाना, जानिए क्या है वजह

राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री अगर टिकट बुक करते समय खाने को भी शामिल करते हैं तो उन्हें 3% से लेकर 9% तक अधिक किराया देना होगा. संशोधित कैटरिंग चार्ज अगले साल 29 मार्च से लागू होगा.

आपको बतादे नये आदेश के मुताबिक एसी फर्स्ट क्लास में मिलने वाली चाय की कीमत 15 रुपये से बढ़ा कर 35 रुपये, नाश्ते की कीमत 90 रुपये से बढ़ा कर 140 रुपये और दोपहर एवं रात्रि खाना की कीमत 140 रुपये से बढ़ा कर 245 रुपये की गई है.

एसी सेकेंड और थर्ड क्लास में चाय की कीमत 10 रुपये से बढ़ा कर 20 रुपये, नाश्ते की कीमत 70 रुपये बढ़ा कर 105 रुपये और दोपहर एव‍ं रात्रि खाना की कीमत 120 रुपये से बढ़ा कर 185 रुपये और शाम की चाय की कीमत 45 रुपये से बढ़ा कर 90 रुपये की गई है.

दुरंतो ट्रेन की स्लीपर क्लास में सुबह की चाय की कीमत को चेंज कर उसे 10 रुपये से 15 रुपये, नाश्ते की कीमत 40 रुपये से 65 रुपये, दोपहर एवं रात्रि खाना की कीमत 75 रुपये की बजाए 120 रुपये और शाम की चाय की कीमत 20 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये की गई है.

रेल मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, प्री-पेड ट्रेनों में किराये में कुल 3 फीसदी से लेकर 9फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी, जो मील का चयन करेंगे. कैटरिंग की संशोधित दरें 29 मार्च, 2020 से लागू होंगी.

यह भी फैसला किया गया है कि खाने में बिरयानी की लोकप्रियता को मद्देनजर, आईआरसीटीसी तीन तरह की बिरयानी- वेज, एग और चिकन उपलब्ध कराएगी, जिनकी कीमत क्रमशः 80 रुपये, 90 रुपये और 110 रुपये होगी.

SHARE