एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के 300 क्रू मेंबर्स एक साथ छुट्टी पर, 86 उड़ानें करनी पड़ी रदद्

एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के 300 क्रू मेंबर्स एक साथ छुट्टी पर बीमारी की छुट्टी पर चले गए जिससे दोनों एयरलाइंस को अपनी 86 उड़ानें रदद् करनी पड़ी। ऐसे में ये ध्यान देने वाली बात है कि आखिर एयरलाइंस के इतने सारे कर्मचारियों ने अचानक से छुट्टी क्यों ले ली।

एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय होने वाला है, इसलिए दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को लग रहा है कि उनकी जॉब खतरे में है। इसलिए सभी लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। बीती रात से यह प्रोटेस्ट बड़ा हो गया है, जिसके कारण 86 फ्लाइट कैंसल हुई हैं। इनमें मिडल ईस्ट और गल्फ देशों की सबसे ज्यादा फ्लाइट शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम से ही कई विमान कर्मियों ने बीमार होने की सूचना देनी शुरू कर दी और क्रू मंबर्स की कमी के कारण कोच्चि, कालीकट तथा बेंगलुरू समेत विभिन्न एयरपोर्ट्स पर कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

 

SHARE