आगरा।
एस आर डी पब्लिक स्कूल,अकोला में आज दिनांक 11 मई 2024,दिन शनिवार को विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय उम्मेद सिंह की याद में उमेद निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ के के शर्मा व डॉ अनुप्रिया सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात सभी आगंतुकों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ अनुप्रिया सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ मनोज कुमार शर्मा (होम्योपैथिक चिकित्सक), डॉ सुधीर गोयल (दंत चिकित्सक) डॉ भावना गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ कौस्तव साने (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ अशोक कुशवाह (फिजियोथैरेपिस्ट) आदि चिकित्सकों ने मरीजों को देखकर उनके उपचार लिखे वह निःशुल्क दवा का वितरण भी किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अनुप्रिया सिंह ने स्कूल द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर आयोजन के प्रयासों की भरपूर सराहना की।स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों ने चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिए।
विद्यालय के प्रबंधक लोकपाल चाहर व प्रधानाचार्या मोहिनी सिंह ने बताया कि वह बाबूजी उम्मेद सिंह की स्मृति में प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन करते रहेंगे।इस शिविर में संस्था दी आईकॉनिक ग्लोबल फाउंडेशन,आगरा के संस्थापक/अध्यक्ष अमित लवानिया व अन्य सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए व समस्त सहयोगियों को मेडल बनाकर सम्मानित किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रमुख रूप से लोकपाल सिंह चहर,मोहिनी सिंह गौरांग चहर, हर्ष चाहर,दिवाकर दीक्षित ,जुगेंद्र चाहर,अमित लवानिया,डॉ सत्येंद्र यादव , आर वी लवानिया,घनश्याम तिवारी,रोहित उपाध्याय, मंजू लवानिया व विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।