सी एल जैन महाविद्यालय में डिग्री वितरण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद।

जनपद के प्रतिष्ठित सी एल जैन महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर वैभव जैन की अध्यक्षता और प्रबंध समिति सचिव प्रवीन कुमार भटनागर, पूर्व सचिव डॉक्टर अनिल यादव एवं प्राचार्य प्रोफेसर वैभव जैन व मीडिया कर्मियों की गरिमामय उपस्थिति में “डिग्री वितरण समारोह” का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच का संचालन डॉक्टर अरुण यादव ने किया।

कार्यक्रम में मगंलवार को अन्नू बलिया, अनामिका सिंह, संगीता गौतम, स्वाति उपाध्याय, रितिका शर्मा, आर्य दुबे, तान्या गुप्ता, अरबाज, फराज खान, हरि ओम, कैफ, कुशाग्र अग्रवाल, विनय प्रताप, विपिन कुमार, वैभव यादव, हर्ष शर्मा, सुशांत सिंह, सौरभ, अमनदीप सागर सहित 19 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। जिसे पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।

महाविद्यालय से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए तान्या गुप्ता ने कहा कि, सी.एल.जैन जनपद का सर्व श्रेष्ठ महाविद्यालय है। जहां, सभी छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं।

पूर्व सचिव डॉक्टर अनिल यादव ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि, डिग्री प्राप्त करना प्रत्येक छात्र का सपना होता है और आज बच्चों को डिग्री प्रदान करते हुए हमें बढ़ा ही हर्ष हो रहा है।

प्रबंध समिति सचिव प्रवीन कुमार भटनागर ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक कहानी सुनाते हुए समझाया कि, किसी भी घटना से हम किसी के बारे में अपनी राय कायम नहीं कर सकते।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. हेमलता यादव, डॉ. रश्मि जिंदल, डॉ. जी.सी.यादव, दीपक कुमार, शिवानी गोयल, डॉक्टर एसपी सिंह, डॉक्टर के के सिंह, डॉक्टर कुबेर सिंह, डॉक्टर दीपिका चौधरी, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर प्रदीप जैन व अन्य उपस्थित रहे।

SHARE