कर्नाटक स्टेट बोर्ड की 10वी की छात्रा अंकिता ने बनाया रिकॉर्ड, 1 भी नम्बर नहीं काट सका कोई एग्जामिनर, 625 में से हांसिल किये 625 अंक, उपमुख्यमंत्री ने दिया 5 लाख का इनाम

कर्नाटक स्टेट बोर्ड की 10वी की छात्रा अंकिता ने बोर्ड परीक्षा में रिकॉर्ड बनाया है। 1 भी नम्बर नहीं काट सका कोई एग्जामिनर। अंकिता ने 625 में से पूरे 625 अर्थात 100% अंक हांसिल किए हैं। इस उपलब्धि के लिए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने अंकिता को बधाई दी है और साथ ही 5 लाख रुपये का चैक इनाम में दिया है।

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने अंकिता को सम्मानित किया। उन्होंने मंगलवार को बेंगलुरु में अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की। इस मौके पर बच्ची का हौसला बढ़ाया और उपहार स्वरूप पांच लाख रुपए का चेक दिया। साथ ही राज्य में दूसरे स्थान पर रहे मांड्या के. नवनीत को भी सम्मानित किया और उन्हें भी दो लाख रुपए का चेक दिया।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अंकिता की सफलता पर उसके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को सुझाव दिया कि इसी तरह पढ़ाई करनी चाहिए। अपने स्कूल, शिक्षकों और माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए। 10वीं के नतीजों में 100 फीसदी अंक हासिल करने वाली अंकिता की सीएम सिद्धारमैया ने भी तारीफ की है।

SHARE