अब कुत्तों का खून भी चुराकर बेच रहे हैं लोग इसलिए गली के कुत्तों को भी सुरक्षा की दरकार है। क्योंकि कब कौन उनका अपहरण करके ले जाए और उनका खून निकाल लें, कुछ नहीं कहा जा सकता है। और उससे भी बडी बात ये है कि बेचारे कुत्ते, जिनके साथ ये घटना घटी है, वे फरियाद कहाँ करें?
इस मामले में एक गिरोह का पर्दाफ़ाश किया गया है। इस मामले में खुद बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने हस्तक्षेप किया। रसूखदारों को जब उनके कुत्ते के लिए खून की जरूरत पड़ती है, तो वह गिरोह से संपर्क करते थे।
बरेली में सड़कों पर घूमने वालों कुत्तों को पहले पकड़ा जाता है फिर उनका खून निकालकर उसको ऊंची कीमतों में बेचा जाता है। बीजेपी सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद कुत्तों के खून का सौदा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के धीरज पाठक ने बताया कि कई दिनों से ऐसे गिरोह के बारे में सूचना मिल रही थी। कई लोगों ने पशु प्रेमियों को बताया कि कोतवाली के आलमगीरीगंज घी मंडी निवासी वैभव शर्मा और उसके साथी यह काम कर रहे हैं।