आंध्र प्रदेश के कुरनूल में जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी युवक नशे में धुत होकर घर आया था, जिसने अपने छोटे भाई के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। इस वजह से छोटे भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार वालों के मुताबिक, भास्कर अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था। वहीं, वेकंटराम अपनी पत्नी दो बेटियों और मां-भाई के साथ एक ही घर में रहता था। दोनों के बीच अक्सर जमीन को लेकर झगड़ा होता था।

भास्कर शराब पीकर घर आया था, इस दौरान वेकंटराम अपनी मां से बात कर रहा था। जैसे ही भास्कर वहां आया, दोनों के बीच फिर से जमीन को लेकर कहा-सुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ने पर वहां मौजूद मां दोनों को झगड़ा न करने के लिए समझाने लगी लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे। इस दौरान गुस्साए भास्कर ने घर में रखी लोहे की रॉड उठाई और वेकंटराम के सिर पर जोर से मार दी। भास्कर ने वेकंटराम के सिर पर लोहे की रॉड से इतना घातक हमला किया कि वेकंटराम वहीं जमीन पर गिर गया। देखते ही देखते वेकंटराम खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया और उसने वहीं दम तोड़ दिया।

 

SHARE