रक्षा मंत्रालय ने 156 आधुनिक हल्के हैलीकॉप्टर खरीदने का दिया ऑर्डर, वायुसेना और थलसेना को मिलेगी मजबूती

नई दिल्ली।

रक्षा मंत्रालय ने 156 आधुनिक हल्के हैलीकॉप्टर खरीदने का ऑर्डर दिया है। इससे वायुसेना और थलसेना को और मजबूती मिलेगी। ये हैलीकॉप्टर का ऑर्डर भारत की जानी मानी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया गया है।

सरकार के इस कदम से रक्षा क्षेत्र में मेड इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को ताकत मिलेगी। एचएएल ने नियमों के तहत सोमवार को जानकारी दी कि रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट कांबैट हेलिकॉप्टर के लिए रिक्वेट फार प्रोपोजल जारी किया है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित और 5.8 टन वजनी दो इंजन वाला यह हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर (एलसीएच) विभिन्न हथियार प्रणालियों से लैस है और उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दुश्मन के टैंकों, बंकरों, ड्रोन और अन्य संपत्तियों को नष्ट करने में सक्षम है।

इस हेलीकॉप्टर में आधुनिक स्टेल्थ विशेषताएं, मजबूत कवच सुरक्षा और रात में हमला करने की अद्भुत क्षमता है। इसके अलावा यह दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में भी उड़ान भरने में पूरी तरह सक्षम है।

 

SHARE