डॉक्टर मर्डर केस पर बोले हैदराबाद के मंत्री पढ़ी-लिखी थी, पुलिस को क्यों नहीं फोन किया ?

हैदराबाद में एक महिला वेटरनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की हत्‍या कर दी गई. इस पूरी घटना को लेकर तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि महिला पढ़ी-लिखी थी. उसने पुलिस को फोन करने की बजाय अपनी बहन को क्यों फोन किया. हालांकि बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उनको सफाई देनी पड़ी.
गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने सफाई में कहा कि महिला डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी. उन्होंने कहा कि हम घटना से दुखी हैं. पुलिस अलर्ट है और अपराध को नियंत्रित कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसने अपनी बहन को बुलाया और 100 नंबर पर कॉल नहीं किया. अगर वह पुलिस को बुलाती तो शायद वह बच जाती.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुए रेप और हत्या की घटना से चकित हूं.

डॉक्टर प्रियंका रेड्डी को न्याय दिलाने की मुहिम तेज होती जा रही है. इसके लिए ट्विटर पर #RIPPriyankaReddy भी ट्रेंड कर रहा है. पशु चिकित्सक प्रियंका की जली हुई लाश हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर के अंडरपास के पास बरामद हुई थी.
हैदराबाद पुलिस इसके लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा ले रही है.
SHARE