हैदराबाद में एक महिला वेटरनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की हत्या कर दी गई. इस पूरी घटना को लेकर तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि महिला पढ़ी-लिखी थी. उसने पुलिस को फोन करने की बजाय अपनी बहन को क्यों फोन किया. हालांकि बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उनको सफाई देनी पड़ी.
गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने सफाई में कहा कि महिला डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी. उन्होंने कहा कि हम घटना से दुखी हैं. पुलिस अलर्ट है और अपराध को नियंत्रित कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसने अपनी बहन को बुलाया और 100 नंबर पर कॉल नहीं किया. अगर वह पुलिस को बुलाती तो शायद वह बच जाती.
Telangana Home Minister, Mohd Mahmood Ali on alleged rape & murder case of a woman veterinary doctor: We are saddened by the incident, police is alert & controlling crime. It is unfortunate that she called her sister and not '100', had she called '100' she could have been saved. pic.twitter.com/8OnilhroI5
— ANI (@ANI) November 29, 2019
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुए रेप और हत्या की घटना से चकित हूं.
I'm shocked to hear about the brutal rape & murder of #DrPriyankaReddy in Hyderabad. How anyone could subject another human being to such terrible, unprovoked violence is beyond imagination. My thoughts & prayers are with the victim's family at this time of immense grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2019