ओवैसी ने सांसद के रूप में शपथ के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में नारा लगाया था, तो क्या उनकी संसद सदस्यता होगी रदद् ?

नई दिल्ली।

ओवैसी ने सांसद के रूप में शपथ के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में नारा लगाया था, तो क्या उनकी संसद सदस्यता होगी रदद् ? हैदराबाद से लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद के रूप शपथ के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में नारा लगाया, जिसके बाद विवाद हो गया।

संसद सदस्यता रद्द किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस बीच वकील हरिशंकर जैन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिकायत की है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने ट्वीट कर कहा कि हरि शंकर जैन ने भारत के राष्ट्रपति के सामने असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102 और 103 के तहत शिकायत दायर की है, जिसमें उन्हें संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।

बीजेपी ने ओवैसी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मौजूदा नियमों के अनुसार उन्हें संसद से अयोग्य ठहराए जाने का आधार है। बीजेपी ने अनुच्छेद 102 का हवाला देते हुए कहा कि ओवैसी को सदस्यता से अयोग्य ठहराया जा सकता है।

SHARE