T20 World Cup में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फ़ाइनल में पंहुचा भारत

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेला गया है। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर गेदंबाजी करने का फैसला लिया था इसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैड की पूरी टीम 103 रन ही बना पाई है। भारत को इस मैच में 68 रन से जीत मिली और फाइनल में जगह बना ली है।
टीम इंडिया 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मुकाबला केसिंग्टन ओवल बारबडोस में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहली बार T20 World Cup के फाइनल में जगह बनाई थी।
T20 World Cup का फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले T20 World Cup के इस फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। यानी अगर बारिश के कारण 29 जून को यह मुकाबला नहीं हो पाता है तो इसे अगले दिन यानी 30 जून को पूरा किया जाएगा।

 

SHARE