लखनऊ।
स्कूल कॉलेज में सामान्य पढ़ाई के साथ दिया जाएगा रोजगारपरक प्रशिक्षण जिससे नौकरी पाना एवं स्वरोजगार करना आसान हो जाएगा। युवाओं को पहले रोजगार के लिए रोजगार मेले के जरिए रोजगार उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन अब रोजगार मेले के साथ-साथ कॉलेज में भी व्यावसायिक पढ़ाई का कोर्स कराते हुए युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेंगे।
विद्यालयों में कई कोर्सेज एक साथ कराकर युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाएगा, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और कई विद्यालयों में इस अभियान को शुरू कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में इस पहल के अंतर्गत राजकीय कॉलेजों में रूटिंग के विषयों की पढ़ाई के साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, फूड प्रोसेसिंग, ब्यूटी एंड वैलनेस, कंस्ट्रक्शन, प्लंबिंग, सिक्योरिटी, फिजिकल एजुकेशन, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, इलेक्ट्रॉनिक, हेल्थ केयर के साथ अन्य पाठ्यक्रम जो व्यावसायिक ट्रेड में आते हैं उनका प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाएगा। इसके लिए जनपद में 36 राजकीय और 25 सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल किए गए हैं।