मौसम विभाग का पूर्वानुमान, इस बार नहीं पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि इस साल सर्दियों में दिसंबर से फरवरी के बीच तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा.
इसी वजह से हर बार की तरह कड़ाके की ठंड से निजात मिलेगी. दिसंबर से फरवरी के बीच सर्दी के मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा.
मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को इस सीजन के लिए जारी अपने मौसम पूर्वानुमान में यह जानकारी दी.
मौसम विभाग ने बताया कि इस बार देश में दिसंबर से फरवरी के बीच तापमान ज्यादा रहेगा जिसकी वजह से पहले की तुलना में थोड़ी कम ठंड पड़ने का अनुमान है.

उत्तर भारत को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, यह देश में सर्दी का मौसम सामान्य से गर्म रहने के संकेत देता है.
मौसम विभाग ने बताया कि सर्द वाले इलाकों में इन तीन महीनों में शीतलहर की गंभीर स्थिति की संभावना से भी इनकार किया है.
इस क्षेत्र में दिल्ली , उत्तर प्रदेश , पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड , छत्तीसगढ़ , बिहार , झारखंड , पश्चिम बंगाल , गुजरात , मध्य प्रदेश , तेलंगाना , ओडिशा , जम्मू-कश्मीर ,  हरियाणा और राजस्थान के मौसम डिवीजन , लद्दाख , मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा , विदर्भ और सौराष्ट्र आते हैं.
SHARE