मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर में एक ही रात में बदमाशों ने दो-दो एटीएम को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये उड़ा लिए। पहले सरैया थाना क्षेत्र के जवाहर चौक पर एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें से 31 लाख रूपए उड़ा लिए। फिर उसी रात मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रेवा रोड में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को जलाकर उसमें से भी लाखों रुपए चोरी कर लिए।
एक ही रात में दो बड़ी घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है, जिसको लेकर अब पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठने लगा है। मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में देर रात बदमाशों ने किसी केमिकल से पूरा ATM जला दिया और उसमे रखें कैश लेकर फरार हो गए।
सरैया थाना क्षेत्र के जवाहर चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम तो गैस कटर से काटकर उसमें से करीब 31 लख रुपए बदमाशों ने उड़ा लिए। वहीं 15 दिन पहले करजा थाना क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम से ही बदमाशों ने गैस कटर से काटकर करीब 52 लाख उड़ा लिए थे। वहीं अब सदर थाना क्षेत्र में ATM को टारगेट किया गया है, महज 15 दिन के अंदर यह तीसरी घटना है।