परिवार नियोजन के विभिन्न स्थाई और अस्थाई साधनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश से मनाया जा रहा है जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा : सिविल सर्जन 

– 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले पखवाड़ा के दौरान आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य मेला आयोजित कर लोगों को करेंगे जागरूक
– जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान जिला भर में 700 महिला बंध्याकरण और 50 पुरुष नसबंदी करवाने का लक्ष्य किया गया है निर्धारित
मुंगेर।
परिवार नियोजन के विभिन्न स्थाई और अस्थाई साधनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश से मनाया जा रहा है जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा। उक्त बातें गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में आयोजित जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते करते हुए सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने कही। उन्होंने बताया कि 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले पखवाड़ा के दौरान आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य मेला आयोजित कर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें बास्केट ऑफ च्वाइस उपलब्ध कराएंगे । इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अब परिवार नियोजन के कई नए अस्थाई साधन भी आ गए है। इनमें सबसे प्रमुख एमपीए सब कुटेनियस है जो अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत मुंगेर और शेखपुरा जिला में चल रहा है ।  आने वाले कुछ समय में ये साधन बिहार के सभी जिलों में उपलब्ध कराया जायेगा ।   इस अवसर पर एएनएम स्कूल कि छात्राओं, डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा परिवार नियोजन को लेकर एक जागरुकता रैली निकाली गई जो सदर अस्पताल से निकल कर ट्रैफिक चौक, किला गेट होते हुए पुनः सदर अस्पताल में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आनंद शंकर शरण सिंह, सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमन कुमार, डीसीएम निखिल राज, डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट संदीप कुमार यादव और डेवलपमेंट पार्टनर पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि कौशल कुमार सिंह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम कि छात्राओं सहित मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान जिला भर में 700 महिला बंध्याकरण और 50 पुरुष नसबंदी करवाने का लक्ष्य किया गया है निर्धारित
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि प्रति वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रति वर्ष 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाता है। इस दौरान सभी योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस वर्ष विशेष रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मुंगेर शहरी क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों में रात्रि चौपाल का आयोजन कर लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने कि आवश्यकता बतलाते हुए बास्केट ऑफ च्वाइस उपलब्ध करवाया जायगा। इस दौरान योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य संस्थान ले जाकर महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी करवाने कि सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस पखवाड़ा के दौरान जिला भर में कुल 700 महिला बंध्याकरण और 50 पुरुष नसबंदी सहित कुल 750 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
SHARE