मुंगेर के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का नेशनल सर्टिफिकेट : सिविल सर्जन

– संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कहूआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 95.53% स्कोर के साथ मिला राष्टीय प्रमाण पत्र

– इसी तरह बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर करहरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने भी 82.22% स्कोर के साथ हासिल किया राष्ट्रीय प्रमाण पत्र

मुंगेर।

मुंगेर के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का नेशनल सर्टिफिकेट। इस आशय कि जानकारी शुक्रवार को जिला के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कहूआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 95.53% स्कोर के साथ राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का राष्टीय प्रमाण पत्र मिला है।

यहां विगत 16 मई को एनक्यूएएस कि नेशनल असेसमेंट टीम के द्वारा 8 कंसर्न एरिया के अंतर्गत 7 मैंडेटरी सर्विसेज का असेसमेंट किया गया था। इसी प्रकार से बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर करहरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने भी 82.22% स्कोर के साथ एनक्यूएएस का नेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। यहां भी विगत 16 मई को नेशनल असेसमेंट टीम के द्वारा 8 कंसर्न एरिया के अंतर्गत 7 मैंडेटरी सर्विसेज का असेसमेंट किया गया था।

उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाएं नेशनल क्वालिटी असेसमेंट स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के अनुरूप है अथवा नहीं इसकी जांच के लिए एनक्यूएएस कि स्टेट और नेशनल टीम के द्वारा विभिन्न पहलुओं पर असेसमेंट किया जाता है। उपरोक्त दोनों स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा एनक्यूएएस का दोनों स्टेट और नेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त करना यह साबित करता है इन दोनों स्वास्थ्य संस्थानों पर राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के अनुरूप लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा सरकार से इन दोनों स्वास्थ्य संस्थानों में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी।

जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि जिला के कल्याणपुर करहरिया और कहुआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का नेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त करना पूरे मुंगेर जिला के लिए गौरव का विषय है। एनक्यूएएस के स्टेट असेसमेंट में कल्याणपुर करहरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने 83% और कहुआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने 77% का स्कोर प्राप्त किया था।

उन्होंने बताया कि राज्य भर में कुल 17 स्वास्थ्य संस्थानों को एनक्यूएएस का नेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इनमें सात जिला अस्पताल, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। इनमें से 2 मुंगेर जिला का बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर करहरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कहुआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है।

जिला स्वास्थ्य समिति के जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (डीसीएम) निखिल राज ने बताया कि इन दोनों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नेशनल असेसमेंट टीम के द्वारा सात मैंडेटरी सर्विसेज:
1.केयर इन प्रेगनेंसी एंड चाइल्ड बर्थ, 2. चाइल्ड हेल्थ एंड एडोलसेंट हेल्थ सर्विस,3 ड्रग एंड डायग्नोस्टिक, 4 फैमिली प्लानिंग, 5. मैनेजमेंट ऑफ कम्युनिकेबल डिजीज, 6. मैनेजमेंट ऑफ नॉन कम्युनिकेबल डिजीज और 7 न्यूनेटल एंड इनफैंट हेल्थ सर्विसेज के द्वारा असेसमेंट किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी हेल्थ सर्विसेज का चार तरीके से असेसमेंट किया गया।
1. स्वास्थ्य केंद्र का ऑब्जरबेशन, 2 स्टाफ इंटरव्यू, 3. रिकॉर्ड रिव्यू और 4 पेशेंट इंटरव्यू।

SHARE