• जिला संचारी रोग पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, एनटीइपी काउंसिलर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर ने की शिरकत
• प्रथम बैच में 19 जिलों के अधिकारीयों एवं कर्मियों का किया गया उन्मुखीकरण
पटना-
सोमवार को पटना स्थित एक निजी होटल में डिफरियेंशीएटेड टीबी केयर पर राज्यस्तरीय टीओटी का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्धाटन डॉ रेनू सिंह, अपर निदेशक, टीबीडीसी, सेंट्रल टी बी डिवीज़न, नई दिल्ली से सोफ़िया, डॉ ऋषि कपूर नोडल ऑफिसर डिफ्रेंसिएटेड टी बी केयर बिहार, डॉ रवि शंकर, चिकित्सा पदाधिकारी, टीबीडीसी, पटना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यशाला में राज्य अस्तरिए अधिकारियो ने संयुक्त रूप से किए टीबी मरीजों का 11 फिजिकल व पांच लैब टेस्ट का विन्दुवार जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया. प्रतिभागियों को16 जांच करके कैसे टीवी मरीजों को मृत्यु से बचाने का गुर बताया गया. इस दौरान चाई संस्था से डॉ प्रणति, डॉ सिद्धार्थ, अमर प्रभाकर, रुद्राँशी ,एवं आशुतोष कुमार, ने बारिकी से तकनीकी पहलुओं से प्रतिभागियों का परिचय कराया. कार्यशाला में अपने संबोधन में डॉ. रेनू सिंह ने कहा कि डिफरियेंशीएटेड टीबी केयर का उद्देश्य टीबी से होने वाली मृत्यु पर लगाम लगाना है और इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरुरत है.
19 जिलों के अधिकारी एवं कर्मी हुए शामिल:
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में सोमवार को प्रथम बैच में राज्य के 19 जिलों अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज एवं लखीसराय के अधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे. कल दुसरे बैच में शेष जिलों के अधिकारी एवं कर्मियों का उन्मुखीकरण किया जायेगा.
इस दौरान डा. सिद्धार्थ एवं डॉ रवि शंकर ने टीबी मरीजों का 11 फिजिकल व 5 लैब टेस्ट करने का विन्दुवार जानकारी दिया गया. राज्य के प्रत्येक जिला के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी अतिरिक्त प्राथमिक केंद्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर डिफरियेंशीएटेड टीबी केयर का कार्यक्रम चलेगा. टीवी मरीजों को उसके रिस्क के आधार पर सही इलाज, सही समय पर प्रदान किया जाए एवं जरूरत पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में भर्ती करके उचित इलाज किया जाए ताकि उनकी जान बचाई जा सके. कार्यशाला में बताया गया कि पिछले डेढ साल से राज्य मुज़फ़्फ़पुर जिला के तीन ब्लॉक में डिफरियेंटेड टीवी केयर पायलट के रूप में किया जा रहा था और अब यह पुरे राज्य में किया जायेगा.
इस अवसर पर टीबीडीसी पटना से बुशरा अज़ीम, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ उमेश त्रिपाठी, डॉ मेजर अवकाश सिन्हा, डॉ सनेह निधी, संजय चौहान एवं अन्य लोग उपस्थित थे.