उन्नाव गैंगरेप मामले में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उन्नाव: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के मामले में लापरवाही बरतने पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कार्रवाई की है.

एसपी विक्रांत वीर ने रविवार की देर शाम 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने बिहार थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी समेत दो दरोगाओं और चार सिपाहियों को निलम्बित कर दिया है.

इन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

बिहार प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी , प्रभारी बीट अरविन्द सिंह रघुवंशी , श्रीराम तिवारी , बीट आरक्षी अब्दुल वसीम , आरक्षी पंकज यादव , आरक्षी मनोज और आरक्षी संदीप कुमार का नाम शामिल है.

आपको बता दे उन्नाव रेप पीड़िता ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया था,

जिसके बाद गांव के बाहर रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है.

वहीं सियासत भी जमकर गर्माई हुई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी वहीं समाजवादी पार्टी ने भी लखनऊ में प्रदर्शन किया.

परिजनों की मांग थी कि सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव में रेप पीड़िता के परिजनों से आकर मुलाकात करें.

जब तक वे परिजनों से मुलाकात नहीं करते तब तक बेटी का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. हालांकि नेताओं के समझाने के बात वे अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए थे.

SHARE