छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे मनचले को महिला सिपाही ने मारे जूते

कानपुर. महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को लेकर देश में किस कदर गुस्सा है इसका अंदाजा कानपुर की एक घटना से लगाया जा सकता है.
कानपुर  में एंटी रोमियो स्‍क्वॉड की महिला कॉन्‍स्टेबल ने सड़क पर इंसाफ का नजारा पेश किया.
महिला कॉन्‍स्टेबल ने लड़कियों पर फब्तियां कस रहे शोहदे को पकड़ लिया, जिसके तुरंत बाद महिला कॉन्‍स्टेबल ने अपना जूता उतारकर उसकी जमकर पिटाई की.
सरेराह महिला कॉन्‍स्टेबल ने शोहदे को जूतों से जमकर पीटा. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बिठूर थाने ले आई.
घटना का वीडियो वायरल हो गया है. गौरतलब है कि पुलिस को लगातार क्षेत्र में स्कूल जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करने की शिकायत मिल रही थी.
एंटी रोमियो स्‍क्वॉड की टीम मंगलवार सुबह से ही स्कूल के रास्ते पर तैनात थी, पुलिस ने एक शोहदे को रंगे हाथों पकड़ लिया.
जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी चंचल चौरसिया ने शोहदे को खूब सबक सिखाया. सड़क में ही महिला पुलिसकर्मी हाथ में जूता उठा लिया और दे दनादन 22 जूते जड़ दिए.
जिसके बाद बिठूर थाना पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई. पकड़े गए शोहदे पर पुलिस ने धारा 294 में मामला दर्ज कर लिया.
SHARE