बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत ने सीमा पर चौकसी बढ़ाई

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। बांग्लादेश से लगने वाली सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक कोलकाता में डेरा डाले हुए हैं ताकि वे हालात पर बारीक नजर रख सकें।

सीमा सुरक्षा बल ने बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम को देखते हुए 4096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अपनी सभी यूनिट के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। पड़ोसी देश से लगी सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं और अब सभी यूनिट को पूरी तरह सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

बांग्लादेश में सोमवार को उपद्रवियों ने प्रधानमंत्री आवास में घुसकर वहां तोड़फोड़ की। पीएम के बेडरूम में रखे सामानों को लूट लिया। बढ़ती हिंसा को देखते हुए पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। फिलहाल वो भारत आ गई हैं। ढाका से त्रिपुरा पहुंचने के बाद शेख हसीना अपने विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंची हैं। उनका विमान भी हिंडन एयरपोर्ट पर ही मौजूद हैं।

SHARE