भारत में मोबाईल के आयात पर निर्भरता घटी, निर्यात में आया उछाल

भारत में मोबाईल के आयात पर निर्भरता घटी है और निर्यात में वृद्धि हुई है। वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा की गई पहल से मोबाइल सहित कई क्षेत्रों में आयात पर निर्भरता घटी है। मोबाइल फोन का आयात 2014-15 में 48609 करोड़ रुपये से घटकर 2023-24 में 7674 करोड़ रुपये हो गया है।

उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को संसद में बताया कि 2014-24 के दौरान मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 69 प्रतिशत बढ़कर 165.1 अरब डॉलर हो गया। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत विनिर्माण क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए तेजी से एक पसंदीदा देश के रूप में उभर रहा है। इसके पिछले दस वित्तीय वर्षों (2004-14) में यह 97.7 अरब डॉलर था।

उन्होंने बताया कि पिछले पांच वित्त वर्षों (2019-20 से 2023-24) के दौरान देश में कुल 383.50 अरब डॉलर का एफडीआई प्रवाह दर्ज किया गया है।

SHARE