खैराबाद धाम ट्रस्ट मेड़तवाल वैश्य समाज रविवार को करेगा प्रधानमंत्री के एक वृक्ष माँ के नाम अभियान की शुरुवात -प्रकाशचंद गुप्ता ट्रस्ट कोषाध्यक्ष

 

एक पेड़ – एक जिंदगी, एक वृक्ष माँ के नाम राष्ट्रिय पर्यावरण संरक्षण महा अभियान का आगाज खैराबाद धाम से -मंदिर खैराबाद धाम ट्रस्ट अध्यक्ष माणकचंद आचोलिया

हाल ही में मेड़तवाल वैश्य समाज की कुलदेवी खैराबाद धाम से मेड़तवाल वैश्य समाज के सुप्रतिष्ठित समाज सेवी स्वर्गीय श्री जगन्नाथ टांक केथुली वाले रामगंजमंडी एवं स्वर्गीय मांगीलाल आचोलिया की पुण्य स्मृति में हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट द्वारा खैराबाद धाम में माँ फलोदी आरोगय मंदिर हॉस्पिटल मेला ग्राउंड खैराबाद धाम में एवं अन्य कई स्थानों पर समाज बंधुओ के सहयोग से सघन हरा भरा पर्यावरण की मुहीम के साथ सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम रविवार 11 अगस्त 2024 को होने जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान के सोशल प्रोजेक्ट एवं मिडिया प्रभारी डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की वृक्ष हमारे जीवन दाता मुहीम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के महाभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महाभियान की शुरुवात मेड़तवाल समाज के मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट के राष्ट्रिय अध्यक्ष माणकचंद आचोलिया ,ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता कोटा, महामंत्री मुरली मनोहर भानेज ब्यावरा, मध्यप्रदेश नरसिंहगढ़ से वरिष्ठ ट्रस्टी बी के सिंघी, केदार काका खुजनेर, राधेश्याम दिल्ली वाले कोटा, राजेश बोबस कोटा, गिरिराज बोबस कोटा, महेश घाटिया सोयत, घनश्याम भंडारी खैराबाद धाम, रामगंजमंडी के समाज सेवी पूर्व ट्रस्ट महामंत्री दिनेश टांक केथुली  राजेश करावन, ट्रस्टी दिनेश जमींदार, हुकुम चंद चौधरी एवं एवं टस्टी गण, सहयोगीसमाज बन्धु के अटूट नेतृत्व में दो सो पचास वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण मुहीम की असीम शुरुवात की जाएगी।

ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता ने मेड़तवाल वैश्य समाज बंधुओ से खैराबाद धाम से इस पुनीत पहल की रविवार को शुरुवात के साथ समाज की हर पंचायत में जो ट्रस्टी, मिशन टीम सदस्य, टीम सखी की सदस्य है वही पौधे लगाने की अपील की है।

इस पहल से समाज के एक हजार से ज्यादा युवा और महिलाये युवतिया वरिष्ठ जन एक वृक्ष माँ के नाम का संकल्प लेंगे और सोशल मिडिया के माध्यम से इस मुहीम हेतु जागरूकता प्रसारित करेंगे। वृहद वृक्षारोपण आरोग्य भारती टीम रामगंजमंडी के विशेष सहयोग माननीय वीरेंद्र जी जैन, दिनेश जी खण्डेलवाल एवं गोपाल जी गुप्ता मेडतवाल के सानिध्य में किया जा रहा है।

SHARE