बिहार के आरा में गंगा और सोन नदी के जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है। गंगा का पानी अब 53.20 सेंटीमीटर हो चुका है, जो खतरे के लाल निशान से करीब 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है।
तटवर्ती इलाकों के कई गांवों के स्कूलों के अंदर भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, जिससे स्कूल पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। इधर बाढ़ के पानी से खेतों में लगी फसल तो बर्बाद हो ही रही है और तेज बहाव से सड़कें भी छतिग्रस्त होने लगी हैं। इसके अलावा तटवर्ती इलाकों में कटाव भी शुरू हो चुका है और इसकी जद में अनेक पेड़, पौधे, घर सब अब पानी में जमींदोज हो रहे हैं।
बाढ़ नियंत्रण विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक गंगा और सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने की संभावना व्यक्त की है। विभाग के एग्जीक्यूटिव अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि संभावित बाढ़ के खतरा को देखकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गईं हैं।