एमडीए कार्यक्रम की हुई राज्य स्तरीय समीक्षा

• आगामी बूथ संचालन कर दवा खिलाने की रणनीति पर हुई चर्चा
• 13 जिलों के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी हुए बैठक में शामिल

पटना।

एमडीए कार्यक्रम की प्रगति पर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने जिलावार अभियान के दौरान दवा सेवन की समीक्षा की एवं 27 से 29 अगस्त तक बूथ का संचालन कर दवा खिलाने के महत्त्व पर जानकारी दी.उन्होंने बूथ संचालन के दौरान सभी बूथ पर रैपिड रिस्पांस टीम का नंबर एवं उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं के पास इमरजेंसी किट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी किट में उल्टी, चक्कर आना की दवा एवं ओआरएस के पैकेट रखना सुनिश्चित करें। बूथ पर दवा खिलाते समय यह ध्यान रखा जाए कि बच्चे खली पेट न हों एवं ट्रिपल ड्रग वाले जिलों में आईडीए की खुराक देते समय जरुरी सावधानी रखें।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश पांडेय, विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट एनटीडी कोऑर्डिनेटर ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की जिलावार रिपोर्ट को सभी जिला संज्ञान में लेते हुए रिफ्यूजल समाप्त करने के लिए दुबारा भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जो क्षेत्र किसी करणवश छूट गए हैं वहीँ जाकर लोगों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान डॉ. अनुज सिंह रावत ने शामिल अधिकारीयों का स्वागत किया एवं जिलावार दवा सेवन के आंकड़ों दिखाए। उन्होंने बताया कि श्रीकांत कुशवाहा, अवर सचिव, वीबीडी, भारत सरकार द्वारा 23 एवं 24 अगस्त को नालंदा का भ्रमण कर एमडीए कार्यक्रम की समीक्षा और कुछ जगहों पर जाकर कार्यक्रम का सघन अनुश्रवण करने का कार्यक्रम है।

29 अगस्त को डॉ. बद्री थापा, टीएल, सीडीसी, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समस्तीपुर का भ्रमण किया जायेगा। उनके साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. कमलाकर लश्करे, राष्ट्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया एवं स्टेट एनटीडी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश पांडेय शामिल रहेंगे।
बैठक में बताया गया कि पीसीआई इंडिया की टीम द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का दुबारा एमडीए कार्यक्रम संबंधित उन्मुखीकरण किया जायेगा। बैठक में अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया डॉ. परमेश्वर प्रसाद, राज्य सलाहकार, फ़ाइलेरिया डॉ. अनुज सिंह रावत, डॉ. राजेश पांडेय, विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट एनटीडी कोऑर्डिनेटर सहित सभी एमडीए संचालित 13 जिलों के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी एवं फ़ाइलेरिया कर्मी शामिल रहे।

SHARE