अब रेलवे का जनरल टिकट ऑनलाइन मेंखरीद सकते हैं। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में नई पहल शुरू हुई है। ट्रेन में कंफर्म टिकट लोग ऑनलाइन बुक करा लेते हैं, लेकिन जनरल टिकट लेने वाले अब भी स्टेशनों में लंबी लाइन में खड़े होते हैं। भीड़ अधिक होने की वजह से काफी समय लगता है और कई बार ट्रेन भी छूट जाती है। इस समस्या से निजात पाने का आसान तरीका है ऑनलाइन टिकट बगैर लाइन लगे खरीदना। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में नई सुविधा शुरू की गयी है।
झांसी मंडल के औसतन 5 हजार यात्री प्रतिदिन अनारक्षित बुक टिकट पर ट्रेनों में सफर कर रहे हैं और कतार में लग कर टिकट खरीदने जैसी असुविधा से बच रहे हैं। लेकिन अभी भी बहुत से यात्री जानकारी के अभाव में लंबी लाइन में लग कर टिकट ले रहे है।
झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यूटीएस एप से जनरल टिकट की अधिकतम 20 किलोमीटर की सीमा में की बाध्यता को भी समाप्त कर दिया है। झांसी मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध है। इससे अब कहीं से भी किसी भी स्टेशन का जनरल टिकट खरीदा जा सकता है।